तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
मनीकर्ण घाटी के कसोल में मध्यरात्रि में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है¹। पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित एक आरोपी को आज 19 जनवरी 2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है। गौर रहे की 12 जनवरी 2025 की मध्यरात्रि को कसोल में एक महिला की होटल में हत्या हुई थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस थाना मनीकर्ण में अभियोग संख्या 07/25 अन्तर्गत धारा 103, 3(5) BNS पंजीकृत किया गया था । पुलिस ने उच्च पुलिस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवंम दिशा-निर्देशों के परिणामस्वरूप आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले इसके दूसरे साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हर पहलू में गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को 20 जनवरी 2025 को माननीय अदालत कुल्लू में पेश किया जायेगा और पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा।