तुफान मेल न्यूज, शिमला।
शिमला के तारादेवी-टुटू बाईपास पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें नगर निगम का कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद कुमार कृष्णा नगर का रहने वाला था।

हादसे के अनुसार, वाहन रोजाना की तरह कूड़ा एकत्र करने के बाद कूड़ा संयंत्र की ओर जा रहा था, जब अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

स्थानीय लोगों ने गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।