तुफान मेल न्यूज, काज़ा।
देखें वीडियो,,,,
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काज़ा में आयोजित चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता शुक्रवार को कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा शिखा ने की। इस मौके पर अभय डोगरा और रॉयल एनफील्ड के शिंजोय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा शिखा ने उपस्थित लोगों एवं आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि स्पीति के काजा में पिछले वर्ष से आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है लेकिन इससे भी बड़ी बात है इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना।

उन्होंने बताया कि खेलों में भाग लेने से बच्चों एवं खिलाड़ियों को न केवल खेलने के लिए एक उचित मैदान उपलब्ध होता है, बल्कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भी एक सुनहरा मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आप में से ही खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और ओलंपिक में भाग लेकर अपने गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने स्पीति कप प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आइस हॉकी कप एसोसिएशन एवं रॉयल एनफील्ड का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और आयोजक कमेटी को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में शम जोन विजेता जबकि सेन्टर ज़ोन उपविजेता रहा और लड़कियों के वर्ग में सेन्टर ज़ोन विजेता व तोद जोंन उपविजेता रहा। इसी प्रकार बॉयज़ के अंडर 18 आयु वर्ग में तोद जोंन विजेता जबकि सेन्टर ज़ोन उपविजेता रहा।कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिखा ने इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम सहित सभी खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य कोच स्पीति अमित बेलवाल सहित सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि को आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति और रॉयल इनफील्ड की ओर से मंजूश्री की प्रतिमा व खतक देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बीएमओ बृजेश, विद्युत विभाग के एसडीओ पीयूष, सोनम ढाकपा, आइस हॉकी एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य सकल्जंग दोरजे व संजीवन राय, विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित आइस हॉकी एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे। -0-