तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के रशोल गांव में हुए मर्डर केस में आखिर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कथित आरोपी को रिमांड पर ले लिया है।
,,,,क्या है पुलिस केस,,,,,
मणिकर्ण क्षेत्र के गांव रशोल में 7/8.01.2025 की मध्यरात्रि को एक ब्लाइंड मर्डर हुआ था। जिस पर 08.01.2025 को पुलिस थाना मणिकर्ण में अभियोग संख्या 04/25 अन्तर्गत धारा 103, 109, 331(4), 311, 3(5) BNS पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियोग में अन्वेषण के दौरान उच्च पुलिस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम के द्वारा हत्या में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। आरोपी से हत्या के वारदात को अन्जाम देने वाले इसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हर पहलू में गहन पूछताछ जारी है। आरोपी को आज 16.01.2025 को अदालत कुल्लू में पेश किया गया और 18.01.2025 तक का न्यायिक हिरासत रिमान्ड हासिल किया गया है तथा कल 17.01.2025 को अदालत में आरोपी की शिनाख्त परेड़ अमल में लाई जाएगी ।