तुफान मेल न्यूज,आनी। पिछले दो महीने से ट्रेजरी बंद होना सुक्खू सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है और बताता है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था की क्या दुर्दशा वर्तमान सरकार ने करके रख दी है। भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र के आईटी विभाग संयोजक आशीष शर्मा ने प्रदेश के लगातार बिगड़ रहे आर्थिक हालातों पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों ठेकेदार जो लोक निर्माण और अन्य विभागों में छोटे-छोटे काम कर अपने परिवार का पालन- पोषण करते हैं, आज अपनी ही कमाई को तरस रहे हैं। पिछले लगभग दो महीनों से ट्रेजरी से किसी का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है और बैंकों से कर्ज लेकर कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार अनेक आर्थिक और सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसका एकमात्र कारण प्रदेश की सुक्खू सरकार और उसका उदासीन रवैया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो राज्य सरकार एक के बाद एक टैक्स लगाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है तो दूसरी तरफ जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर कैंची चलाकर हर वर्ग के साथ छल और ठगी कर रही है। जनता इन जन विरोधी सरकार के निर्णयों से आहत और ठगा हुआ महसूस कर रही है। इसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले दिनों में अवश्य देगी।