तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।जिला कुल्लू, मंडी संसदीय क्षेत्र और आनी विधानसभा से संबंध रखने वाली हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की छात्रा नमिता और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली की छात्रा अंशुल ठाकुर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व भारतमंडपम में 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के मौके पर करने जा रही है।

इस दौरान वे हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने करेंगी।युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में सर्वप्रथम नवंबर माह में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया गया।

जिसमें जीत हासिल करने के पश्चात नमिता और अंशुल् ठाकुर पुत्री नरेश कुमार और धनेश्वरी देवी गांव जलोड़ी ,उप तहसील नित्थर, खंड निरमंड की दोनों बहनों ने प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता को पार कर स्टेट लेवल चैंपियनशिप में पीपीटी प्रेजेंटेशन में” एनहांसिंग प्रोडक्टिविटी इन एग्रीकल्चर” और”एंपावरिंग यूथ फार विकसित भारत” विषयों पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात दोनों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ जो 10 जनवरी से 12 जनवरी तक भारत मंडपम में होना तय हुआ है।

इस युवा उत्सव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत के अलग-अलग राज्यों से आए युवाओं के विचारों को सुनेंगे और सभी मिलकर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करेंगे।