तुफान मेल न्यूज, देहरादून।
देखें वीडियो,,,,,,
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के सौजन्य से आयोजित 5 दिवसीय विश्व धरोहर अनुभव यात्रा के चौथे दिन भारतीय वन्य जीव संस्थान एवं युनेस्को केटेगिरी सेंटर 2 देहरादून का भ्रमण किया गया।

इस दौरान अकादमी सत्र के दौरान विद्यार्थी एम्बेसडर और दल के सदस्यों को वन्य जीव संस्थान और वन अनुसंधान संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ अनुरंजन राय, इंस्ट्रक्टर युनेस्को केटेगिरी सेंटर 2 भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून ने बताया कि वन्य जीव संस्थान वर्तमान समय में प्राकृतिक संसाधनों और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए योजनाएं तैयार करता है और केंद्र सरकार और विश्व स्तर की संस्थाओं को परामर्श देता है।

इस दौरान सभी सदस्यों को वन्य जीव संस्थान की धरोहर और इसके पास के पक्षियों और वनस्पतियों की पहचान करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही वन्य जीव संस्थान की लैब का भ्रमण भी किया गया,

जहां पर वन्य जीव अधिनियम के तहत अपराधिक मामलों में पकड़े गए वन्य जीवों के अवशेष दिखाए गए।ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के डीएफओ सचिन शर्मा ने कहा कि यह अनुभव यात्रा वन्य जीवों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी।