Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सी आर शर्मा तुफान मेल न्यूज, आनी।
माय भारत पोर्टल के तहत यंग इंडिया डायलॉग कार्यक्रम के तहत पूरे देश भर में विभिन्न चरणों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इसी कड़ी में निरमंड स्कूल की कृतिका शर्मा ने यंग इंडिया डायलॉग के फिट इंडिया पर तीसरे चरण में केंद्रीय विश्वविद्यालय में काफी मजबूती के साथ अपना वक्तव्य पावर पॉइंट के माध्यम से रखा। यंग इंडिया डायलॉग के तहत सबसे पहले पूरे देश स्तर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कृतिका शर्मा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से प्रस्तुति देकर लौटी है और वे इस प्रतियोगिता से काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रस्तुति देने के बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां पर प्रेजेंटेशन से जहां उनका आत्मबल बल बढ़ा है वहीं उनको इस तरह की प्रतियोगिता से बहुत कुछ सीखने को मिला है । उन्होंने भारत सरकार के इस तरह के कार्यक्रम की प्रशं सा की ।
उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा मेरे कार्य मेरे प्राध्यापक व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा का काफी योगदान रहा । उन्होंने मुझे हर पल प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । मेरी माता अरुणा शर्मा पिता तेजा देव के इलावा मेरी बड़ी बहन जागृति जिस ने दिन रात इस कार्य में मेरा साथ दिया।इसके अलावा मेरे मौसा सुशील शर्मा जिन्होंने मुझे धर्मशाला और वापिस घर लाने में मेरा सहयोग किया ।
मेरी सहपाठी मुस्कान व निकिता ने भी अपना सहयोग दिया ।अगर यहां से भी कृतिका शर्मा का चयन होता है तो उन्हें आगामी 11ए 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भारत मंडप में रूबरू होने का मौका मिलेगा ।
उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा व स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सनेही के अलावा बबीता कश्यप ने भी कृतिका को हार्दिक बधाई दी है और कहा है कि ये संपूर्ण विद्यालय के लिए एक गर्व की बात है। कार्यक्रम अधिकारी बबीता कश्यप ने बताया कि कृतिका को आगामी समय में एनएसएस यूनिट द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।