तुफान मेल न्यूज, बन्जार्।
बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने वर्तमान कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में बंजार विधानसभा क्षेत्र ने रुके व बंद पड़े विकास कार्यों को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ एक खुला पत्र जारी किया है। कांग्रेस सरकार की बंजार विधानसभा क्षेत्र में की जा रही कारगुजारियों पर विधायक शौरी ने जनता का ध्यान आकर्षित करने का इस पत्र के माध्यम से प्रयास किया है।

विधायक शौरी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आए दिन बंजार क्षेत्र में आपदा के नए मामले सामने आ रहे हैं। विभिन्न आपदाओं से राहत व पुनर्वास कार्यों में राजस्व विभाग व विभाग के प्रशासनिक प्रमुख तहसीलदार व नायब तहसीलदार की अग्रणी भूमिका से सभी परिचित हैं। परंतु आज दो माह से भी अधिक समय से बंजार में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के पद खाली चल रहे हैं जिसके कारण आज बंजार क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों सहित आपदा में राहत एवँ पुनर्वास कार्यों में जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त कानूनगो के पद भी रिक्त चल रहे है। विधायक ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रशासनिक महता का इतने बड़े पद बंजार में इतने लंबे समय तक खाली रहे हो। तहसीलदार-नायब तहसीलदार के अति महत्वपूर्ण पदों को ऐसे समय में खाली रखने के पीछे सरकार की जनता का उत्पीड़न करने की मंशा साफ़ झलकती है। सरकार के स्थानीय नुमाइंदे भी इस विषय पर आँखे मूँदे बैठे हैं। बंजार विधानसभा क्षेत्र की इस तरह से अनदेखी बेहद खेदपूर्ण है। इसके साथ ही विधायक ने सरकार से पंचायती राज विभाग व कृषि विभाग में ख़ाली पड़े विभिन्न पदों को जल्द भरने की माँग की है।