तूफान मेल न्यूज , बंजार
बंजार और चैहनी पंचायत की सीमा पर नेशनल हाईवे 305 स्थित घेलीगाड में जल देवता छोई के नव निर्मित मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह देव परंपरा और विधिविधान के साथ बुधवार सुबह सम्पन्न हुआ। काष्ठकूणी शैली में निर्मित इस मंदिर का निर्माण मात्र एक माह में स्थानीय बाशिंदों के सहयोग और श्रमदान से पूरा हुआ।

मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 22 स्थानीय परिवारों और भक्तों के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हुआ। प्रतिष्ठा समारोह में घाटी के आराध्य देव भगवान श्रृंगा ऋषि, जहल भूमार, और अन्य देवी-देवताओं के गुरों और हरियानों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, नगर पंचायत बंजार की अध्यक्षा आशा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कुंज लाल राणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यापारी, और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। ब्रह्मभोज में सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया और देवता छोई का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर निर्माण कमेटी ने इसे देव समाज के सहयोग का प्रतीक बताते हुए बताया कि यह संरचना देव परंपरा और वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है।