तूफान मेल न्यूज,बंजार। बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन आगजनी के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार शाम सराज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टील के बारनाल गांव में 5 पशुशालाएँ आग की भेंट चढ़ी हैं जिससे 15 परिवारों को नुकसान झेलना पड़ा है।

ग्रामीणों की सजगता व एकजुट प्रयास से एक बहुत बड़ी त्रासदी को हाने से रोका जा सका है।

सोमवार प्रात: बारनाल गांव में आग से हुए नुकसान का स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने जायजा लिया व प्रभावितों को फ़ौरी तौर पर अपने निजी कोष से पंद्रह हज़ार की राशि दान की।

विधायक शौरी ने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में हम सभी को प्रभावितों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए। विधायक ने आग को समय पर काबू करने में ग्रामीणों की सजगता को सराहा है।