Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
समाजसेवी सोनू चौहान ने बॉलीवुड मैशअप का किया विमोचन
हिमाचली लोक गायक कुशल वर्मा की गायकी की की भूरि भुरि प्रशंसा
हिमाचली लोक गायक कुशल वर्मा द्वारा गाय गीत बॉलीवुड मैशअप वीडियो एल्बम का विमोचन एक सादे समारोह में कुल्लू जिला के समाज सेवी सोनू चौहान के कर कमल द्वारा किया गया। इस वीडियो एल्बम को आप अपने गीत युटुब चैनल पर देख और सुन सकते हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड मैशअप वीडियो एल्बम में कुशल वर्मा द्वारा हिंदी गीतों के साथ-साथ पहाड़ी प्रसिद्ध गीत गाए हैं जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं । बॉलीवुड मैशअप वीडियो एल्बम में स्वयं हिमाचली लोक गायक कुशल वर्मा ने अभिनय किया है और मॉडल के तौर पर कल्पना ठाकुर ने इसमें बेहतरीन रोल अदा किया है। निदेशक डीसी कौशल ने बताया कि इस वीडियो एल्बम की शूटिंग मनाली, कोठी , कसोल ,पतलीकूहल , गुलाबा में की है और इस गाने में संगीत कुल्लू के युवा संगीतकार योगी चौहान ने दिया है और डायरेक्शन प्रिंस हैरी द्वारा किया है ।डीसी कौशल ने बताया कि उनकी अभी बहुत सारी वीडियो एल्बम आने वाली है जिसमें हिमाचल प्रदेश के जाने-माने कलाकार कार्य कर रहे हैं और कुशल वर्मा भी हिमाचली प्रसिद्ध कलाकार है इनके द्वारा गाए गए गीतों को लोग बहुत पसंद करते हैं और वीडियो को देखते हैं और इस एल्बम भी मैं भी इन्होंने फिल्मी और पहाड़ी गीत गाए हैं जो संगीत प्रेमियों को पसंद आएंगे ।वहीं इस मौके पर समाज सेवी सोनू चौहान ने हिमाचली लोक गायक कुशल वर्मा को और निर्देशक डीसी कौशल को बॉलीवुड मैशअप वीडियो एल्बम की लॉन्च करने पर बधाई दी ।उन्होंने कहा कि कुशल वर्मा ने हमारी कल्लू की संस्कृति को आगे लाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और अभी जो उनकी नई पहल है उसमें भी उन्होंने अच्छा कार्य किया है । कुशल वर्मा ने बताया कि उनके संगीत प्रेमियों ने उन्हें बहुत प्रेम दिया है उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बॉलीवुड मैशअप को भी संगीत प्रेमी वही प्यार देंगे जो अन्य गानों को उन्होंने दिया है ।