तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू जिला में अग्नि की भेंट चढ़े ताँदी गांव में प्रभावितों के लिए राहत एवँ पुनर्वास में सहयोग के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं व जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं।

शनिवार को तांदी गांव में आग से हुए नुकसान का जायजा लेने आए नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने निजी कोष से अग्निपीड़ितों के लिए एक लाख रुपए दिए।वहीं बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी तांदी के अग्निपीड़ितों को एक लाख रुपए की राशि दान दी है। इसके अतिरिक्त पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रभावित परिवारों के लिए 50 कंवल व 24 किचन किट भी राहत के रूप में दी गई।

इसके साथ ही ठाकुर कुंज लाल दामोदरी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा प्रभावितों के लिए 72 रजाई, 72 कंबल व 36-36 कुक्कर-कड़ाही दान किए गए। जयराम ठाकुर ने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में हम सभी को तांदी के लोगों की यथासंभव सहायता करनी चाहिए। वहीं बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि निकट समय में अभी प्रभावितों के लिए अन्य रोजमर्रा की अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक शौरी ने सभी आम जन मानस से गांव के पुनर्वास एवं राहत कार्यों में सहयोग की अपील की है।👉 जो भी देता है राहत,तूफान मेल न्यूज में प्रकाशित होगी खबर व फोटो,हमें भेजें फोटो👈वट्सएप नंबर:94181 39947, 8988206701