तूफान मेल न्यूज ,केलांग
पूर्व विधायक रवि ठाकुर की एंट्री के बाद रिगजिन हायरपा को पार्टी ने एक बार फिर भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंप दी। हंसमुख हायरपा को अब भाजपा ने जिला अध्यक्ष बना कर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मंत्री मारकंडा के पार्टी से बाहर होने के बाद लाहुल स्पीति में भाजपा फिलहाल तीसरे नंबर पर है। ऐसे में पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करना उनके लिए बड़ी चुनौती है। रिगजिन हायरपा कांगड़ा कोपरेटिव बैंक में निर्वाचित निदेशक भी रह चुके हैं। हार्यप्पा पूर्व विधायक रवि ठाकुर के सबसे भरोसेमंद नेता हैं।

पूर्व मंत्री मारकंडा के कई समर्थक अभी भी पार्टी से बाहर चल रहे हैं। इन असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी से जोड़ना हार्यप्पा के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। मारकंडा के पक्ष में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अलविदा कहा था। यही वजह रही कि चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत तक बचा नहीं सकी। 2027 के विधानसभा चुनाव में लाहुल स्पीति में भाजपा को जीत दिलाने के लिए इन नाराज कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना पड़ेगा। रिगजिन हार्यप्पा ने कहा कि वह लाहुल स्पीति में पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूत करेंगे। कहा कि उपचुनाव में जो कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर गए हैं सभी को साथ ले कर चलेंगे । अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने पर हार्यप्पा ने पार्टी हाइकमान व जिला के तमाम कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। कहा कि लाहौल स्पीति में विकास को गति देना हमारा पहला महत्व होगा।