Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,
सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन 13 कार्यशाला का शुभारंभ 06 जनवरी 2025 से
कुल्लू। शनिवार को सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा प्रेस भवन कुल्लू में प्रैस कांफ्रेंस की गई । इस प्रेस कांफ्रेंस में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने अपने 48 वर्षों के इतिहास में कला संस्कृति तथा समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देती आ रही है । आजकल की युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला संस्कृति आदि विविध क्षेत्रों में नये आयामों को स्थापित कर रही हैं, वहीँ दूसरी और आजकल की युवा पीढ़ी कई तरह के नशे तथा मोबाईल के दुष्प्रभावों में पड़ रही हैं । इसी कड़ी में सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा बाल प्रतिभाओं के शारीरिक व मानसिक विकास तथा नशे के दुष्प्रभाव को समाप्त करने हेतु संगीत व नृत्य की अकादमी स्थापित की गई हैं, जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा पिछले 13 वर्षों से सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स नामक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जाता आ रहा है तथा इस बार भी सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-13 की कार्यशाला का आयोजन 06 जनवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक सूत्रधार भवन के सभागार में किया जायेगा । इस कार्यशाला में 4 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के सभी बच्चे भाग ले सकेंगे । इस कार्यशाला का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक रहेगा । इस कार्यशाला में आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियाँ बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी, सालसा तथा फ्री स्टाइल आदि बच्चों को सिखाई जाएगी । इस डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-13 कार्यशाला में भाग लेने हेतु इन दिनों सूत्रधार भवन के कार्यालय में प्रवेश जारी हैं । इस नृत्य कार्यशाला का समापन 09 फरवरी 2025 को “ग्रैंड फिनाले” के रूप में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम के रूप में किया जायेगा । बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वित्त सचिव जोगेंद्र ठाकुर, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।