यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज ,आनी
आनी खंड की सबसे दूरदराज पिछडी ग्राम पंचायत टकरासी के दर्जनों गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। गांव के लोग पंचायत प्रधान के साथ एस डी एम कार्यलय पहुंचे जहाँ पर अपनी समस्स्याओ बारे एस डी एम आनी को ज्ञापन सोपा गया है। ग्राम पंचायत टकरासी के प्रधान संतोष ठाकुर,धर्म सिंह चौहान,खेम सिंह ठाकुर,लहर सिंह,कृष्ण ठाकुर,गांवबासियो ने कहा की मनीणवी कैंची से ठा रवि,सड़क का निर्माण कार्य पांच वर्षो से लंबित है जो आज तक पुरा नहीं हो पाया है । जिससे ग्राम पंचायत टकरासी के गांव बशाउल,पकरेड,खड़ोरन,भाना धार,चजुट,थाताधार,लम्ब,ठरवी के लोग सड़क व बस सुविधा से वंचित है। इसके अलावा टकरासी पंव्हायत के विभिन्न गांव के लिए सिंचाई योजना के लिए जल शक्ति विभाग टेंक का निर्माण करने में देरी हो रही है ।

गांव पकरेड में स्वास्थ्य उपकेंद्र एक वर्ष से बंद है। इस तरह ग्राम पंचायत टकरासी में लोग मूलभुत सुविधा के लिए तरस रहे है। गांव की जन्ता ने सरकार से जोरदार मांग की है की मन्नीवी कैंची से ठारवी सड़क का निर्माण कार्य जल्द पुरा किया जाए टाकी गांव की जनता को सुविधा मिल सके और सिंचाई योजना का कार्य भी जल्द पुरा हि स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य केंद्र की सुचारु किया जाए। गांव की जनता ने लिखित ज्ञापन एस डी एम कार्यलय में सोपा है। ग्रामीणों ने कहा की 26 जनवरी को दर्जनों गांव के लोग आनी मुख्यालय में आकर धरना प्रदर्शन शुरु करेंगे।