Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, केलांग। गत दिवस हुई बर्फबारी के बाद उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने आज स्थानीय बाजार और राष्टीय राजमार्ग से क्षेत्रीय अस्पताल केलांग तक के सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बर्फबारी के तुरंत बाद इन मार्गो पर आवाजाही सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त ने संबधित विभाग को निर्देश दिए थे ताकि आमलोगों को क्षेत्रीय अस्पताल तक पंहुचने में दिक्कतों का सामना ना करना पडे़। उपायुक्त ने क्षेत्रीय अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लोगों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त भी की।
उपायुक्त ने इस दौरान अस्पताल के वाहय रोगी बार्ड में डाक्टरों और मरीजों से भी बातचीत की और उन्हे मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे फीडबैक ली।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बेहतर व गुणवता पूर्ण आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह यह भी निर्देश दिए ज़िला में कर्मचारियो व मजदूरों व अन्य लोगों के लिए एक ऐसी दिगदिर्शिका बनाने के लिए कहा जिसमें सर्दियों के मौसम में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों विशेष कर आक्सीजन की कमी से बचाव व तरीके सुझाए गए हों।
उन्होंने यह बात भी कही की किसी भी आपात स्थिति में जिला के दूरदराज क्षेत्र में मरीज को आवश्यक चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल तक पंहुचाने में दिक्कत हो रही हो तो तुरंत प्रशासन को किसी भी सूरत में अवगत करवाएं। उन्होंने यह भी निर्देश जारी किए की गंभीर रूप दाखिल रोगियों को आपात स्थिति में निचले क्षेत्र में एयरलिफ्ट करवाने की जरूरत को देखते हुए समय पर प्रशासन को सूचित करना सुनिश्चित बनाएं ।
उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से भी मुलाकात की और कुशल-क्षेम जाना। और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के भी कामना की।
इससे पहले उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय केलांग और उपायुक्त कार्यालय परिसर के पास स्थित इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के वेयर हाउस का निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया ।
इस दौरान एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, निर्वाचन तहसीलदार पवन राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।