Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत डाँ मनमोहन सिंह के निधन पर भुट्टिको सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी और उनके चित्र पर सैंकडों बुनकरों, प्रबंधन और सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावहीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा कि डाँ मनमोहन सिंह का समाज के हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक रूप में मजबूत करने के लिए सदैव विशेष झुकाव रहता था । वे एक सच्चे गाँधीवादी विचारधारा व्यक्तित्व के मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे अर्थशास्त्री के रूप में उनकी पहचान वैशविक स्तर की रही है।
देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए उनका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा । प्रधानमंत्री रहते हुए उनके द्वारा हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों के उत्थान के लिए चलाई गई योजनाएं अपने आप में एक मिसाल रही हैं । मृतप्राय पड़ी हथकरघा बुनकर सहकारी समितियों के लिए उनके कार्यकाल में हथकरघा पुर्नउत्थान सुधार योजना से देश की असंख्य बुनकर सहकारी समितियों को सीधा लाभ प्राप्त हुआ है जो आज तक देश में कभी नहीं हुआ था ।इसके साथ साथ उनके कार्यकाल में शिक्षा का अधिकार कानून, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा कानून, सूचना का अधिकार जैसे कार्यों को अंजाम देकर उन्होंने अपनी विद्वत्ता को प्रमाणित किया था जिससे देश का हर नागरिक खुशहाल, जागरूक और समृद्ध हुआ है । ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिवगंत आत्मा को ईशवर अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रभु उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे, दुख की इस घड़ी में भुट्टिको परिवार की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं ।