Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
शिक्षा खंड सैंज की प्राथमिक पाठशाला मन्याशी में वीरवार को बार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बंजार से पूर्व अध्यक्ष जय बिहार लाल ठाकुर शामिल हुए। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी बंजार के पूर्व सिनियर वाइस प्रेसिडेंट रामकृष्ण चौहान, पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी ध्यान सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य सिनियर सैकेंडरी स्कूल दियोहरी कुलदीप ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बंजार के पूर्व महासचिव चमन राणा व शिक्षा खंड सैंज से पीपीएफ अध्यक्ष नरोत्तम राणा कार्यक्रम में शामिल हुए।
स्कूल पहूंचने पर मुख्य शिक्षक मेहर चंद ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का टोपी पहनाकर स्वागत किया। तदोपरांत मुख्य शिक्षक मेहर चंद ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट पेशकर बच्चों की साल भर की उपलब्धियों के बारे अवगत कराया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को बधाई दी व कार्याक्रम की बहुत सराहना की व बताया कि एसे कार्यक्रमों से बच्चों को नयी-नयी चीजें सिखने को मिल रही है। उन्होंने ने अपनी एछिक निधी से 3500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेशकर सबके दिलों में जगह बनाई। बर्षभर में पढ़ाई में अब्बल रहे बच्चों की बात करें तो पहली कक्षा में प्रथम भूवनेश्वर, द्वितीय काव्य ठाकुर, तृतीय इशिता, दुसरी कक्षा में प्रथम आयुष्मान ठाकुर, द्वितीय श्रेया, तृतीय सायरा ठाकुर, तीसरी कक्षा में प्रथम अंजलि ठाकुर, द्वितीय कैथरीन, तृतीय रुहानिका ठाकुर, चौथी कक्षा में प्रथम आर्यन ठाकुर, द्वितीय पियूष, तृतीय अदित्य चौहान जबकि पांचवीं कक्षा में प्रथम हर्षिता ठाकुर, द्वितीय याशिका राणा, तृतीय विद्या भारती रहे। भाषण प्रतियोगिता में पांचवी कक्षा से प्रथम दीपक कुमार, द्वितिय आर्यन ठाकुर तृतीय अदित्य चौहान रहे। तथा कविता पाठ में प्रथम चौथी कक्षा से रुहानिका, द्वितीय पांचवी कक्षा से दीपक कुमार, तृतीय तीसरी कक्षा से आयुष्मान ठाकुर अब्बल रहे। जबकि यूकेजी से प्रथम स्वाति द्वितीय अवनी व तृतीय एलकेजी से अकांक्षा रही।
पेंटिंग और ड्रांइग में चौथी कक्षा से प्रथम सुनाक्षी द्वितीय हर्षिता तृतीय स्थान पर काव्यांश ने बाजी़ मारी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा जंमावंती ठाकुर उनकी पूरी टीम, अभिभावकों व शिक्षकों ने अपनी पूरी भागीदारी बहुत ही सुन्दर तारीके से निभाई।
इस अवसर पर पूर्व वैटरनरी फार्मासिस्ट नारायण चौहान, पूर्ण चंद राणा, सिनियर सैकेंडरी स्कूल दियोहरी के एसएमसी अध्यक्ष गुरध्यान सिंह राणा, प्रधान महिला मंडल मन्याशी व प्रधान महिला मंडल रैंह, पूर्व उपप्रधान हेमराज पालसरा, कारदार लोतम राम, पूर्व मुख्य शिक्षक कृष्णचंद राणा, फारेस्ट गार्ड मोहेंद्र सिंह, बार्ड मैंबर मन्याशी भागादेई, बार्ड मैंबर दियोहरी डोलमा देवी आदि उपस्थित रहे।