भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीर बाल दिवस पर ‘साहिबजादों’ को किया नमन

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, मनाली।

गुरुवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब मनाली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उपस्थित होकर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष श्रद्धा प्रकट की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा उन्हें सराफा पहनाकर सम्मानित किया गया।वीओ : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर मनाली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि माता गुजरी और साहिबजादों का बलिदान न केवल सिख धर्म बल्कि पूरे मानव जाति के लिए साहस और निष्ठा का प्रतीक है।

उन्होंने मुगल शासनकाल के दौरान औरंगज़ेब के धर्म परिवर्तन के दबाव और अमानवीय अत्याचारों का जिक्र करते हुए साहिबजादों की अदम्य वीरता को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि इस्लाम स्वीकार करवाने के लिए साहिबजादों को भयानक यातनाओं का सामना करना पड़ा, परंतु वे सत्य और धर्म के मार्ग से विचलित नहीं हुए।पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वीर बाल दिवस के रूप में 26 दिसंबर को इस महान परंपरा को राष्ट्रीय मान्यता दी, ताकि पूरी दुनिया साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान से प्रेरणा ले सके।

यह दिवस भारत की वीरता, एकता और त्याग का प्रतीक है।”भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरुओं की शिक्षाओं और साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए हर भारतीय को अपने देश और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वीर बाल दिवस को और अधिक भव्यता के साथ मनाने की योजना बनाई जाएगी।

उन्होंने इस दिवस को भारत की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया।इस कार्यक्रम में भाजपा मनाली मंडल के अध्यक्ष जोगिंदर मेहरा,भाजपा शहरी इकाई के अध्यक्ष अजय अवरोल, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष मनोज लार्जे, रोशन ठाकुर मनजीत गुलाटी बजेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!