तूफान मेल न्यूज,केलांग।
देखें वीडियो,,,,
केलांग में सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग, घर में चार साल का मासूम होने की सूचना, आग पर दमकल विभाग ने पाया काबू, मासूम की तलाश जारी, मलबे में नही मिला मासूम, अभियान रात होने से किया बन्द कल सुबह की जायेगी तलाश।केलांग में आगजनी घटना में हुई है। आग पर प्रशासन,DDMA,अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है l नेपाली मूल परिवार के रहने की व्यवस्था कर ली गई है तथा प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी l इस घटना के दौरान एक 4 साल का मासूम बच्चा घर के अंदर ही था जिसे खोजा जा रहा है।