तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू जिला मुख्यालय में स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में 23 दिसंबर 2024 को क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। बच्चे रंग-बिरंगी और सांताक्लाज की ड्रेस पहनकर शामिल हुए। क्रिसमस की शुरूआत बच्चों ने भगवान मसीह की प्रार्थना से की ।

बच्चों ने ईसामसीह के जीवन पर भी कार्यक्रम पेश किए और अप्पूघर के साथ लाला-लाली का खूब आनंद लिया।संस्थान के प्रबंधक निर्देशक श्री सुखदेव मसीह ने केक काटकर क्रिसमस की शुरूआत की।

क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिकाओं ने बच्चों को टॉफी आदि का वितरण कर क्रिसमस की बधाई दी। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मिशेल मसीह और तेज राम शर्मा एवं खास अतिथि सैमुएल मसीह, साहिल मसीह रहे ।

बच्चे सांताक्लाज की वेशभूषा में कॉलेज पहुंचे। बच्चों ने खूब रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपलक्ष्य पर क्रिश्चियन नर्सिंग की सभी टीचर्स एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह, प्रधानाचार्या कुमारी करिश्मा बौद्ध ,
उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी शर्मा, मनीषा,सुमन, हीना ठाकुर, थुली शर्मा, श्रीमती अनुजा कोहली,भुवनेश्वरी कश्यप, कुमारी प्रिया ठाकुर,कुमारी भव्या शर्मा, श्रीमती प्रोमिला, कुमारी दीपिका,कुमारी सुनैना,रुचिका,पूजा,श्रीमती प्रोमिला ठाकुर,समृति शर्मा,रोहिनी ठाकुर वर्मा ने सभी बच्चों को क्रिसमस का मतलब समझाया और साथ ही साथ क्रिसमस की शुभकामनाएं दी । एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह द्वारा सभी टीचर्स और स्टाफ को उपहार दिए गए ।अंत में संस्थान के प्रबंधक निर्देशक श्री सुखदेव मसीह ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दी ।