Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
डीसी कुल्लू ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए बधाई दी
तुफान मेल न्यूज, सैंज।
देखें वीडियो,,,,
पीेएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैशर् में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ” *लुमिना”* का आयोजन किया गया। इस समारोह में उपायुक्त कुल्लू सुश्री तोरुण एस रवीश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सेवानिवृत् प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय में पधारने पर मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधन समिति ,विद्यालय स्टाफ और सभी विद्यार्थियों ने शानदार स्वागत किया।
समारोह में विद्यालय के प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुभाष भारद्वाज ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि, मैं विद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए बधाई देती हूं। मैं उन्हें आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करती हूं। साथ में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के पुराने भवन की छत की मरम्मत के लिए वीडियो बंजार को एस्टीमेट देने को कहा।
जिसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वार्षिक परीक्षा में कक्षा दसवीं में प्रथम प्रिया कौशल और द्वितीय स्थान पर मीरा देवी कक्षा 12वीं में पूजा देवी प्रथम और स्वीटी द्वितीय स्थान पर रही। कुमारी दिशा को शैक्षिक सत्र के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया ।समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस समारोह ने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। एस डी एम बंजार श्री पंकज शर्मा,पीओ डी आर डी ए जैबन्ति, बी डी ओ बंजार मान सिंह,तहसीलदर सैंज एसएमसी अध्यक्ष किशन ठाकुर व एसएमसी सदस्यों, अभिभावक, और विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दी।