Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, केलांग।
देखें वीडियो,,,
जिला लाहौल एवं स्पीति 17.12.2024 को जिला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फुमंण नाला में चन्द्रा नदी के पास सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नदी में गिर गया है।
![](https://tufanmailnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241218-WA0160-1024x576.jpg)
इस सूचना पर पुलिस चौकी कोकसर के प्रभारी एवं उनकी टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया। जिला पुलिस की टीम एवं लोकल रेस्क्यू टीम ने देर रात तक तलाश एवं रेस्क्यू अभियान जारी रखा, लेकिन अंधेरा होने के कारण गुमशुदा व्यक्ति का कोई भी सुराग नहीं मिल सका।
![](https://tufanmailnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241218-WA0161-1024x768.jpg)
आज 18/12/2024 को हमने उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम में जिला पुलिस की QRT, अटल टनल पुलिस टीम, NDRF , स्थानीय रेस्क्यू टीम, सिसू रेस्क्यू टीम, माउंटनीरिंग मनाली रेस्क्यू टीम ,राफ्टिंग टीम और फायर team को शामिल किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश देकर मौके पर भेजा गया।
![](https://tufanmailnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241218-WA0162-768x1024.jpg)
सभी उपरोक्त 8 टीमों ने प्रातः 8 बजे से मौके पर जाकर तलाश अभियान शुरू किया। पिछले कल जब रेस्क्यू अभियान चलाया गया था तो हमारी टीम द्वारा एवं अन्य रेस्क्यू टीम द्वारा माइनस 19 डिग्री सेल्सियस तापमान पर एवं आज सुबह माइनस 13 डिग्री तापमान पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ।काफी तलाश के बाद समय 10.30 बजे गुमशुदा व्यक्ति निखिल कुमार वोथरा, पुत्र श्री दिनेश वोथरा, निवासी जैन न्योती नोहरा की गली, जिला बाडमेर, राजस्थान, उम्र 28 वर्ष, मृत अवस्था में घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर चन्द्रा नदी से रेस्क्यू हुआ। प्रभारी कोकसर चौकी द्वारा आगामी कार्यवाही की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम RH Keylong में करवाकर मृतक को उसके परिवार वालों के सुपुर्द किया जाएगा।