सी आर शर्मा,आनी
आनी में रोपडी के समीप एनएच 305 सड़क मार्ग पर पीछे की तरफ काफी समय से पड़ा मिट्टी पत्थर का मलवा वाहनों चालकों के लिए खासी परेशानी का सबब बना हुआ है। वाहन चालकों का कहना है कि इस स्थान पर एक तो सड़क वैसे ही तंग है, दूसरा यह मलवा अप्रिय हादसे को न्यौता दे रहा है।

बाबजूद इसके एनएच प्राधिकरण् इसे उठाने की जहमत नहीं उठा रहा। जिससे परेशानी हल होने का नाम नहीं ले रही है। वाहन चालकों ने एनएच प्राधिकरण् को मलबे जल्द उठाने की मांग की है। वहीं इस बारे में एनएच उपमंडल आनी के सहायक अभियन्ता लुदरमणी शर्मा ने बताया कि मलबे को जेसीबी से जल्द उठवाया जायेगा।