तूफान मेल न्यूज,केलांग। स्पीति मार्ग पर लंबे समय से चल रहे एक अवैध क्रशर पर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चावुक चल पड़ा है। मामला सोशल मीडिया में इस अवैध क्रशर का विरोध लंबे समय से चल रहा था! यह मामला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला तक पहुंच गया! उसके बाद कार्यवाही के आदेश हुए हैं! यह क्रशर ग्रांफू-काजा- समदो मार्ग पर छतडू़ में लंबे समय से बिना कागज़ी औपचारिकताओं के चल रहा था! बुधवार को जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस स्टोन क्रशर और मिक्सिंग प्लांट को सील कर दिया है!

एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जो जरुरत के कागज़ात होते हैं यह सब इनके पास उपलब्ध नहीं थे जहां तक कि एफसीए का जो आरिजनल कापी वोह भी इनके पास उपलब्ध नहीं थे! ऐसे में यह स्टोन क्रशर लंबे समय से अवैध तरीके से ही चल रहा था! प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से इसकी रिपोर्ट शिमला गई थी,

वहां से आदेश हुए थे कि दो दिसंबर को अवैध क्रशर को सील कर दिया जाए! एसडीएम ने कहा कि आज उनके साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ सुनील शर्मा और पुलिस टीम ने वहां जाकर उस अवैध क्रशर को सील कर दिया है! उन्होंने कहा कि उस स्थान पर अभी क्रष्ट मेटेरियल पड़ा है इस बारे में माइनिंग आफिसर कुल्लू जिनके पास लाहौल का भी चार्ज है वोह क्रष्ट मेटेरियल को अपने कब्जे में ले आगे जो कार्यवाही है उसे अम्ल में लाई जाए!