Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में मनाली में बैठक आयोजित
तुफान मेल न्यूज, मनाली
मनाली में 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल 2025 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि 13 वां राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव मनाली में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। शरदोत्सव के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवाल उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के विभिन्न राज्यों के दलों के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल होंगे।
उन्होंने बताया कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी महिला मंडलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान वॉलीबॉल, बास्केटबॉल तथा रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तरीय शरदोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है । उन्होंने सभी कमेटी में शामिल सदस्यों से समय पर सभी कार्यों पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष आय को बढ़ाने के लिए तंबोला को दिसंबर माह में शुरू किया जाएगा तथा बस स्टैंड तथा नेहरू पार्क में प्लॉट आवंटन की संख्या बढ़ाई जायेगी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष विंटर कार्निवाल में लगभग 1.2 करोड़ रुपए का व्यय हुआ था।
विधायक ने कहा कि विंटर कार्निवाल 2025 नए स्वरूप में नजर आएगा। इस उत्सव की धूम 25 दिसंबर से ही शुरु हो जाएगी। विंटर कार्निवाल से पूर्व क्रिसमस डे से लेकर न्यू ईयर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि यहां आने वाले पर्यटक प्रदेश सहित कुल्लू जिला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हो सकें। आयोजन को सफल बनाने के लिए मालरोड को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा तथा पर्यटकों को कुल्लू की समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए मालरोड पर एक स्टेज बनाया जाएगा। यहां 25 दिसम्बर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 6 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे विंटर कार्निवाल 2025 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल 2025 दो से छह जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। विंटर कार्निवाल का शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि विंटर कार्निवाल आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मनाली तथा कुल्लू जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों की मांग पर इसके समय में आने वाले समय में फेरबदल करने के प्रयास किये जाएंगे ताकि इस उत्सव में ग्रामीणों की सहभागिता अधिक हो। उन्होंने कहा कि कार्निवाल के मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन और वायस ऑफ कार्निवाल के लिए प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में ऑडिशन लिए जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि कार्निवाल में पूर्व की तरह इस बार भी महानाटी का आयोजन किया जाएगा तथा महिला मंडलों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। पूर्व की तरह इस वर्ष भी स्थानीय महिला मंडल की सदस्यों के लिए पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैशन शो आयोजित किया जाएगा ताकि पर्यटक जिले के समृद्ध पहनावे से रूबरू हो सकें। यदि इस दौरान बर्फबारी होती है तो विंटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
बैठक में एसडीएम रमण कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।