तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू पुलिस का नशा तस्कर पर लगातार शिकंजा कसा गया है । पुलिस थाना कुल्लू, निरमंड व पतलीकुहल में आबकारी अधिनियम के तहत कुल तीन अभियोग पंजीकृत हुए हैं जिसमे प्रथम मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान पिरडी में खीम सिंह निवासी पिरडी डाकघर मोहल जिला कुल्लू के कब्ज़े से 05 लीटर नाजायज़ शराब बरामद की गई है । इस संदर्भ में उपरोक्त खीम सिंह के विरुद्ध थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पजींकृत किया गया है ।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना निरमंड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निरमंड बाज़ार में एक ढाबा की तलाशी के दौरान 06 बोतलें देशी शराब बरामद की गई है । इस संदर्भ में अमित गांव व डाकघर निरमंड के विरुद्ध थाना निरमंड में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पजींकृत किया गया है तथा तीसरे मामले में पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पनगां रोड पर एक ढाबा की तलाशी के दौरान 02 लीटर नाजायज़ शराब बरामद की गई है । इस संदर्भ में एक महिला के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पजींकृत किया गया है।