तूफान मेल न्यूज, आनी
जिला कुल्लू के अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक संघ की बैठक रविवार को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से बाल कृष्ण ठाकुर को संघ के जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। बैठक में संघ की निवर्तमान कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया।

संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संघ के रिक्त जिलाध्यक्ष पद को जल्द भरा जाए, जिसमें रविवार को संघ की आयोजित गूगल मीट के माध्यम इस पद पर बाल कृष्ण ठाकुर को अध्यक्ष पद की जिम्मेबारी सौंपी गयी। इस बैठक में विशेष रूप से एमआर बाबा मौजूद रहे। संघ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष बाल कृष्ण ठाकुर अपनी ताजपोशी के लिए एमआर बाबा सहित जिला के समस्त जीआरएस का आभार प्रकट किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने इस दायित्व का बखुवी निर्वहन करते हुए, जीआरएस की मांगों को सुलझाने का हर संभव प्रयास करेंगे।