पति के खिलाफ पत्नी ने महिला थाने में किया मामला दर्ज
बैंक की मिलभगति से पति ने सैंतीस लाख तेरह हज़ार दो सौ छियालिस रुपये किए अपने नाम पत्नी ने लगाया आरोप
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू ।
डॉ जयवंती ठाकुर परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कुल्लू ने एक शिकायत पत्र महिला थाना कुल्लू मे प्रेषित की तथा आरोप लगाया कि इसके पति डाँ0 विकास डोगरा निवासी गाँव कोट (तुन्गल) तहसील कोटली जिला मण्डी ने प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुल्लू तथा मण्डी के साथ मिलीभगत करके शिकायतकर्ता के अपने पति के साथ सयुक्त बैंक खाते को दिनांक 02.11.2021 को धोखाधड़ी करके स्वयं अपने नाम पर ही करवा दिया ।

यही नहीं आरोप है कि रकम मुबलिक 37,13,246/- (सैंतीस लाख तेरह हज़ार दो सौ छियालिस) शिकायतकर्ता के खाते से निकाल दिये जिसकी जानकारी इसे वर्ष 2022 में हुई । इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता के बैक लाँकर में जमा आभुषणों व गहनों की भी निकासी भी शिकायतकर्ता के पति द्वारा धोखाधड़ी करके उपरोक्त शाखा प्रबन्धकों की मिलीभक्ति से की गई है ।
इस सन्दर्भ में महिला थाना कुल्लू में शिकायतकर्ता के पति तथा अन्य आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण अधीन धारा 318(4), 316(2), 316(5), 61(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023, दर्ज किया गया है तथा अन्वेषण जारी है।