Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कल 20 नवंबर को शाट में होगी गौमाता को बचाने के लिए जनसभा
तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
सर्दियां शुरू हो गई है और गौमाता सहित अन्य बेसहारा पशु कहां जाएंगे और क्या खाएंगें इसको लेकर पशु चिंतक चिंता में हैं। वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे शेरा नेगी को भी बेसहारा पशुओं की चिंता सताने लगी है। उन्होंने एक जनजागरण अभियान शुरू किया है जिसमें सभी गौ प्रेमियों को एक मंच पर आने की गुहार लगाई गई है। उन्होंने लाउडस्पीकर लगाकर गांव-गांव में इसका प्रचार किया है कि गौमाता व नन्दी महाराज को बेसहारा न छोड़ें और जो छोड़े जा चुके हैं उनके संरक्षण के लिए आगे आएं।
आज यहां प्रेस क्लब कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शेरा नेगी ने कहा कि 20 नवंबर को शाट में इस गंभीर समस्या को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिलाभर के बुद्धिजीवी वर्ग,गौप्रेमी,युवक मंडल,महिला मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है
ताकि इस सभा में बेसहारा पशुओं के संरक्षण के बारे आगामी रणनीति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम कामयाब रहा तो सर्दियों में बेसहारा पशुओं को संरक्षण मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस दिन जहां बेसहारा पशुओं के संरक्षण की नीति तैयार होगी वहीं जनता को जागरूक करने का अभियान भी जारी होगा ताकि लोग पशुओं को बेसहारा न छोड़ें। उन्होंने कहा कि जिस गाय से हम दूध प्राप्त करते हैं,घी प्राप्त करते हैं, मक्खन प्राप्त करते हैं,दही,लस्सी व गोवर प्राप्त करते हैं, गौमूत्र प्राप्त करते है,जिस गौमाता की पूजा करते हैं।
जिसे मां का दर्जा दिया जाता हैं उस गाय को लोग बेसहारा कैसे छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में आई इस विकृति को बदलना होगा तभी गौमाता सुरक्षित व संरक्षित रहेगी। उन्होंने घाटी के आम जन मानस से अपील की है कि 20 नवंबर को शाट की जनसभा में आएं और अपने-अपने सुझाब देकर इस योजना को कामयाब बनाएं।