Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
रुना, लामीसेरी, शरणधार के किसानों को का नहीं मिल रहा लाभ ,फसलें हो रही तबाह
प्रभावित जनता ने पंचायत प्रधान के पास लगाई गुहार,प्रस्ताव किया पारित
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज , आनी जलशक्ति विभाग के आनी मण्डल के अंतर्गत देवरी खड़ से लामिसेरी सिंचाई योजना का रुना, लामिसेरी, शरण धार आदि गांवों की जनता को पांच साल से लाभ नहीं मिल पा रहा है।फलस्वरूप जहां किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं, वहीं किसानों में जलशक्ति विभाग के प्रति रोष भी पनपने लगा है। नतीजतन सोमवार को ग्राम पंचायत आनी के रुना, लामीसेरी और शरणधार की प्रभावित जनता ने सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय आकर प्रधान लाल सिंह से मदद की गुहार लगाई है।
गौर रहे कि इस वर्ष समय और बारिश न होने और सिंचाई योजना के खराब पड़े होने के कारण दालों सहित कई फ़सले नष्ट हुई हैं।रुना, लामिसेरी और शरणधार आदि गांवों के लोगों का कहना है कि समस्या को लेकर उन्होंने जलशक्ति विभाग को पहले भी कई बार अवगत भी करवाया है।लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
5 साल पहले 1 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुई थी।
गौर रहे कि देवरी खड से लामीसेरी तक यह सिंचाई योजना करीब 5 साल पहले 1 करोड़ 11 लाख 74 हजार रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुई थी।करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबी इस सिंचाई योजना से रुना, लामीसेरी, शरणधार के अलावा झरोहन, जिउण्डी, रझौड़ी, पनेउ, गुरुवा,नागधार,खोड़ा, चरका, आदि कई अन्य गांवों को लाभ मिलना है।लोगों का कहना है कि इस योजना के अंतिम छोर पर होने के कारण रुना,लामिसेरी और शरणधार के अलावा बाकी सभी गांवों को सिंचाई योग्य जल उपलब्ध करवा जा रहा था।
लोगों का कहना है कि जलशक्ति विभाग द्वारा उनकी जमीन में बनाये गए भंडारण टैंक खाली पड़े हैं। जलशक्ति विभाग की इस योजना को लोगों ने खुशी खुशी इस आस में अपनी जमीन में टैंक बनवाने और पाइपें बिछाने दी थी कि वर्षा पर आधारित होने के चलते मौसम की मार झेल रही उनकी फसलों को पर्याप्त सिंचाई योग्य जल मिल सकेगा।
लेकिन जलशक्ति विभाग की ढिलाई के चलते उनके सपनों पर तो पानी फिर गया, लेकिन फसलों को नहीं मिल पा रहा।
उन्होंने बताया कि विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस योजना में शुरू से निर्माण के दौरान ही कई खामियां हैं। फलस्वरूप जगह जगह से पाइप लाइन में रिसाव होता था।
जिसे ग्रामीणों ने उस वक्त अपने ही खर्च पर ठीक भी करवाया था, जिसमे करीब 20 हजार खर्च हुआ था।लेकिन बार बार लीकेज हो जाने पर अब ग्रामीणों के हाथ भी खड़े हो चुके हैं।उनका कहना है कि भंडारण टैंक के आगे पानी को वितरित करने के लिए कोई भी पाइप विभाग ने नहीं बिछाई है।जबकि ग्रामीणों द्वारा खुद ही बिछाई गई अलकाथिन की पाइपें भी बीते कई सालों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण खराब हो गयी है।ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग से इस समस्या के जल्द समाधान की एक बार फिर पंचायत के माध्यम से गुहार लगाई है।
बयान :
इस पेयजल लाइन का लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, फलस्वरूप लोगों की जमीन बंजर हो गयी है। ग्रामीणों ने पंचायत से समाधान की गुहार लगाई है, जिसका प्रस्ताव पारित कर जलशक्ति विभाग को भेजा गया है।
लाल सिंह, प्रधान, ग्राम पंचायत, आनी
यह पाइप लाइन बरसों से बन्द पड़ी है, जिसे ठीक करने का टेंडर ठेकेदार को दे दिया गया है। जल्द ही इस पाइप लाइन को सुचारू कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
इंजी0 किशोर कुमार,अधिशासी अभियंता,जलशक्ति विभाग,मंडल आनी