Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज, आनी
आनी मुख्यालय मे स्थित सबसे पहला एस् डी ए मिशन निजी स्कूल की स्थापना हुई थी। जिसमें आनी क्षेत्र के विभिन्न गांव के छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहन कर रहे है। शुक्रवार को स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज़ स्वागत गीत से किया गया।
एस डी ए मिशन स्कूल की प्रिंसिपल प्रसन्ना ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया की एस डी ए मिशन स्कूल ने जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में अनेको उपलवधिया हासिल् की है हर क्लास में छात्र अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे है। आगे भी स्कूल प्रशाशन का प्रयास रहेगा की बेहतरीन नये युग के अनुसार काम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रधान ग्राम पंचायत बिशलाधार रीना कटोच ने स्कूली छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा की मिशन सकूक 50 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। इसके अलावा खेलों,सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिताओ में भी ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक नाम कमाया है। आज के होनहार छात्र संस्कारी होने जरूरी है जो अपने माता पिता गुरु एवं सभी का सम्मान कर सके।इस स्कूल के प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षक बच्चों को हर क्षेत्र में सक्षम बना रहे है। टॉपर रहने बाले पुरस्कार पाने बाले सभी छात्रों को बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एल के जी, सहित पहली से आठवीं क्लास के छात्राओं ने हास्य नाटक,फिल्मी डांस,बेबी शो,नाटी आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि प्रधान रीना कटोच,रीमा ठाकुर,अनु ठाकुर,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील मियाँ, पुष्पा,जोगिंद्र सिंह,रिंकू शर्मा,पदम्,महेंद्र किशोर,लाल दास, रमेश कुमार,सहित एस एम सी के सभी सदस्य शामिल थे।एस डी ए मिशन स्कूल के होनहार छात्रों को वार्षिक उत्सव में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले छात्रों में अंजलिना ठाकुर,इशाना शर्मा,सानवी ठाकुर,आरूही ठाकुर,कृति,आराध्य,दिव्यांशी शर्मा,नितिका शर्मा,कल्वीण कौशल,केथरीन,रोनित कायथ,हेतल वर्मा,यशिका कश्यप,पियोजा सिंह,अनन्या,गर्गी ठाकुर,गगनदीप, सहित स्कूल के होनहारो को पुरस्कृत किया गया।