राज्य स्तरीय मुक्केबाजी सिनीयर प्रतियोगिता हमीरपुर में थी आयोजित
जिला मुक्केबाज संघ के प्रधान किशन ठाकुर ने सभी को दी बधाई
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
हालही में जिला हमीरपुर के गांधी चौक पर हुई राज्यस्तरीय सिनीयर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के मुक्केबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये विवेक ठाकुर ने 71 किलों के भार वर्ग मे स्वर्ण पदक तथा अर्जुन ठाकुर एक पलकित ठाकुर ने रजत पदक एवं निखिल, नवीन एवम विक्रांत ने कास्य पदक जीत कर कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है।

यह बात जिला मुक्केवाजी संघ के प्रधान किशन ठाकुर एक महासचिव चित्र देव ठाकुर ने सांझा की और सभी को बधाई दी

और इन सभी होनहार मुक्केबाजों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सभी स्वर्ण व रजत पदक विजेताओ को राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी