तूफान मेल न्यूज ,यशपाल ठाकुर आनी
खंड स्त्रोत केंद्र समन्वय (समग्र शिक्षा)कार्यालय आनी में 12 नबंवर 2024 को और निरमंड कार्यालय में 11 नबंवर 2024 को संसाधन मूल्यांकन शिविर का आयोजन होगा। जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के सीडब्ल्यूएसएन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चे) के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शांति बंसल ने सीडब्ल्यूएसएन (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों)के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को इस शिविर में अवश्य भेजें और इस शिविर का लाभ उठाएं। यह शिविर खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयिक (समग्र शिक्षा)कार्यालय आनी में 12 नबंवर को सुबह 10 बजे से आयोजित होगा और इस शिविर में भाग लेने के लिए अभिभावक विद्यार्थी की आधार कार्ड की प्रति तथा छात्र के विकलांगता प्रमाणपत्र की एक प्रति, 22500/-रूपये प्रतिमाह से कम की आयप्रमाण पत्र की प्रति और दो पासपोर्ट साइज की फोटो साथ अवश्य लाएं।