तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक टैक्सी चालक से 3 किलो 39 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार की रात चंडीगढ़-मनाली वाया स्वारघाट सड़क पर करमाला के पास नाका लगाया था। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से एक टैक्सी (एचपी 01के-9360) आई।पुलिस ने संबंधित टैक्सी को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस ने जब टैक्सी की तलाशी ली तो सीट के नीचे एक बैग मिला। जिसमे चरस पाई गयी ,आरोपी की पहचान 26 वर्षीय अजय कुमार निवासी गांव सिहण, डाकघर बजाहरा, तहसील सैंज व जिला कुल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया है।