तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। एक साथ छह बंदूकों के चोरी होने से जहां कुल्लू शहर में सनसनी है वहीं कई तरह की चर्चाएं भी हैं। बंदूकों को किस मकसद से चुराया गया इसको लेकर चिंता होना स्वभाविक है। जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक के समीप एक दुकान से 12 बोर की छह बंदूकें चोरी हो गई हैं। रात के अंधेरे में दुकान के शटर के दोनों ताले तोड़कर शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस मामला दर्ज कर आगामी छानबीन में जुट गई है।पुलिस को दिए शिकायत पत्र में दुकान के मालिक कौशल कपूर ने कहा कि 1 नवंबर की रात को वह अपनी दुकान में ताला लगाकर घर गए। 2 नवंबर की सुबह जब वह दुकान पर आए तो देखा कि शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे। अंदर से 12 बोर की छह एसबीबीएल बंदूकें गायब थीं। चोरी की गई बंदूकों की कीमत लाखों में है।चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

कुल्लू शहर के अंदर बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोग परेशान हैं। दशहरा से एक दिन पूर्व रघुनाथपुर में एक घर में शातिर ने सेंध लगाकर दस लाख का सामान चुरा लिया था। बाद में शातिर को कुल्लू पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 305, 331 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। जल्द ही शातिर पुलिस की गिरफ्त में होंगें।

उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लेकिन चोरी की बढ़ रही घटनाओं से लोग पहले ही परेशान थे अब बंदूकों की चोरी से लोगों में भय भी है कि आखिर चोरों का मकसद सिर्फ चोरी है या फिर कुछ और।