तुफान मेल न्युज, अल्मोडा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा सोमवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है.यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 38 यात्रियों की मौत हो गई है.जबकि कई घायल हैं. घायलों में कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

हादसे के समय बस में 42 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.हादसे में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी.इसी दौरान बस सारड बैंड के पास नदी में जा गिरी.

वहीं, हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं.सीएम धामी ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.