तूफान मेल न्यूज ,चंबा
चंबा जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बैरागढ़-परवाणू रूट की बस की तुन्नूहट्टी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 किलो 4 ग्राम चरस बरामद की है । बस में सवार यात्रियों के सामान की तलाशी लेने पर एक बैग मिला, जिस पर किसी ने दावा नहीं किया। पुलिस ने शक के आधार पर बैग की तलाशी ली, जिसमें चरस मिली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंबा ने पुष्टि की है।