तूफान मेल न्यूज,नगवाईं। एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित अंचल स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगवाईं में हुआ। इस अवसर पर शिव इम्पोरियम के डायरेक्टर पूर्ण चंद ठाकुर मुख्यातिथि रहे जबकि प्रेस क्लब कुल्लू के जिला प्रधान धनेश गौतम विशेष अथिति के रूप में विराजमान हुए।

इस अवसर पर एकल अभियान ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और कुल्वी परंपरा से सम्मानित किया। शेर सिंह संभाग जागरण परीक्षक,भावना शर्मा एकल अंचल प्रमुख बंजार व समस्त एकल टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेलों से मनुष्य स्वस्थ रहता है इसलिए बच्चों को खेलों में हमेशा भाग लेना चाहिए। जबकि विशेष अतिथि धनेश गौतम ने कहा कि खेलों से बच्चों का मन शुद्ध होता है,तन शुद्ध होता है और बुद्धि शुद्ध होती है। यही नहीं खेलों से शारिरिक,मानसिक व बौद्धिक विकास होता है इसलिए बच्चों को हमेशा खेलों में भाग लेना चाहिए।
