तुफान मेल न्यूज, सैंज
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत वनोगी देहूरी में पशूपालन विभाग ने जागरुकता शिविर का आयोजन किया।जिसमें यहां के किसानों को पशू से सम्बंधित बिमारीयों व पशूओं के रखरखाव के बारे जानकारी दी। इस मौके पर सिनियर वैटरनरी आफिसर बंजार डॉ. रंधीर सिंह, वैटरनरी आफिसर डॉ. अपूर्वा सिंह व हैल्पलाईन 1962 की टीम से वैटरनरी आफिसर डॉ. पंकज शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पंकज शर्मा ने बताया कि हैल्पलाईन 1962 टीम का गठन विशेष तौर पर केंद्र सरकार ने इसलिए किया है कि यादि पशू अचानक बिमार हो जाएं आपातकालीन परिस्थितियों में 1962 पर काल करके एंबुलेंस तुरंत पहूंच जाती है।

डॉ. रंधीर सिंह ने पशूओं के मूल रोग के बारे जानकारी देते हुए बताया कि खूरमूंही, लम्पी रोग, पीपीआर बिमारीयां आम तौर पर देखने को मिलती है। इसके लिए टीकाकरण जरुरी है।

सबसे जरूरी बात उन्होंने यह बतायी कि पशूओं के रखरखाव का विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।
