Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सदस्यों ने सामूहिक रूप से प्रदेश सरकार से जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में विभिन्न विभागों के बजट को बढ़ाने को किया आग्रह
तूफान मेल न्यूज ,केलांग
जनजातीय जिला लौहल स्पीति की जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद भवन के मिंटिग हाल में किया गया जिसकी अध्क्षता जिला परिषद अध्यक्षा बीना देवी ने की। बैठक में जिला परिषद सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला पंचायत अधिकारी सचिन ठाकुर ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने विभिन्न पंचायतों की आम जनता की से सबंधित सड़क, पेयजल व सिंचाई जल, बिजली, शिक्षा, स्वस्थ्य सहित कृषि से जुडी हुई विभिन्न शिकायतों व समस्यों के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा ने बताया कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा ) के तहत कोकसर से केलांग तक की आठ पंचायतों चिन्हित की गई है इन पंचायतों में साडा के तहत पार्किग का निर्माण करने हेतू सबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2021 में गांव ठपाक में स्थानीय निवासियों की जमीन बाढ़ में बह जाने पर लोगों को प्रदान की गई मुआवजा राशि की जानकारी अगली बैठक में देने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिये।
उन्होने ग्राम पंचायत तांदी घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी लगाने के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा ) के तहत आने वाली पंचायतों से प्रस्ताव डालने का आग्रह किया।
बैठक में ग्राम पंचायत तांदी के तहत आगंनवाड़ी केन्द्रों, शौचालयों, पंचायत भवनों व लोनिवि की सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृड़ीकरण के निर्माण को वन विभाग ना रोकें इस पर वन विभाग ने बताया कि वन भूमि में किसी भी कार्य को करने से पहले एफआरए या एफसीए की मंजूरी प्राप्त करने के पश्चात ही कार्य करें। उन्होने बढ़ते आनलाईन धोखाधड़ी के मामलों बारे पुलिस विभाग से आमजनता को जागरूक करने बारे कहा,इस पर पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 में जिला भर में 20 जागरूकता शिविरों का आयोजन करके आनलाईन धोखाधड़ी से बचने के बारे जागरूक किया गया। उन्होने जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों के पंजीकरण के बारे पुलिस विभाग से आग्रह किया इस पर पुलिस विभाग ने बताया कि वर्ष 2024 में दूसरे जिलों से आने वाले 2249 मजदूरों का पंजीकरण किया गया, पुलिस विभाग ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि बाहर से आए मजदूरों का नजदीकी थाना में पंजीकरण बारे अपने स्तर अवश्यक पूछताछ करेंऔर उन्हे पंजीकरण करवाने के लिए कहें। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों से बालन लकड़ी की समय पर मुहैया करवाने बारे पूछने पर वन विभाग के प्रतिनिधी ने बताया की बालन लकड़ी केलांग पहुंच गई है और इसका वितरण जल्द ही आरम्भ कर दिया जाएगा।
बैठक में सदस्यों ने सामूहिक रूप से प्रदेश सरकार से जिला लाहौल स्पीति में विभिन्न विभागों के बजट को बढ़ाने को किया आग्रह किया।
बैठक में जिला परिषद सदस्य कुंगा ज्ञालसन ने पर्यटन की दृष्टि से तांदी संगम घाट को विकसित करने का कार्य पिछले गत बर्षाे से शुरू नहीं हो रहा है, जिस पर सदन में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में चर्चा हेतु रखा जाएगा।
उन्होंने कारगा और सिस्सू में विद्युत सब स्टेशन अटेंडेंट की पोस्टों को भरने के बारे में जानकारी चाही जिस पर विधुत विभाग ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है और निकट भविष्य में यह पद भरे जाएंगे।
बैठक में जिला परिषद सदस्य दोरजे अंगरूप ने ग्राम पंचायत दारचा के गांव योचे में हिमस्खलन से सुरक्षा हेतु वन विभाग से चैक डैम लगाने बारे जानकारी चाही इस पर वन विभाग ने बताया कि चैक डैम लगाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला परिषद उपाअध्यक्ष राजेश ने तांदी से उदयपुर सड़क पर पर्यटक व सब्जियों के सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए