तूफान मेल न्यूज , केलांग
पुलिस थाना केलांग की टीम ने तांदी में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 24 ग्राम चरस/कैनाबिस बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई ट्रैफिक चेकिंग और गश्त के दौरान की गई थी। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली, जिसमें गियरबॉक्स के नीचे से चरस बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से 24 ग्राम चरस और वाहन को जब्त कर लिया।आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना केलांग में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके उसे गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।