हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन (LDR) के राज्य अध्यक्ष(चेयरमैन) एल ड़ी चौहान ने विभागाध्यक्षों व चेयरमैन राज्य चयन आयोग हमीरपुर को किया पत्र जारी

Spread the love

कहा, सभी विभागों में लिपिक के LDR 20 प्रतिशत कोटे के तहत रिक्त पड़े पदों की रिक्वायरमेंट आयोग हमीरपुर को जल्द भेजें

तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन (LDR) के राज्य अध्यक्ष(चेयरमैन) एल ड़ी चौहान की तरफ से सभी विभागाध्यक्षों व चेयरमैन राज्य चयन आयोग हमीरपुर को पत्र जारी किया गया है, शशि शर्मा (RPS) ने जानकारी देते हुए कहा कि जिसमें सभी विभागाध्यक्षो से मांग रखी गयी है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की अधिसूचना 28.05.2010 के तहत समस्त विभागों में लिपिक के LDR 20 प्रतिशत कोटे के तहत रिक्त पड़े पदों की रिक्वायरमेंट आयोग हमीरपुर को जल्द से जल्द भिजवाई जाए।

सरकार की अधिसूचना के तहत हर विभाग की तरफ से रिक्वायरमेंट स्वयं आयोग को भिजवानी होती है जबकि ज्यादातर विभाग इस अधिसूचना को नजरअंदाज कर रहे जिस वजह से सभी विभागों में लिपिक व जेओए के पद रिक्त है तथा इस भर्ती/पदोन्नति हेतु पात्र चतुर्थ श्रेणी बारहवीं उतीर्ण कर्मी भी निराशा में है।LDR संघ के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि वर्ष 2021 के उपरांत ये प्रक्रिया ही शुरू नही की गई जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान में हजारों पद लिपिक व जेओए के इस कोटे के तहत रिक्त पड़े है जिससे कि सरकारी काम की गति भी बाधित हो रही है।

संगठन के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने मांग रखी कि सरकार जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को प्रारंभ करें तथा पत्र के माध्यम से राज्य चयन आयोग से भी मांग रखी गयी है कि इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने बारे पहल करें तथा प्रदेश सरकार सहित समस्त विभागों से पत्राचार शुरू करें ताकि 6 महीने के भीतर ये प्रक्रिया सम्पन्न हो सके व रिक्त पदों को भरा जा सके एवं पात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को पदोन्नति का समय रहते लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!