देवभूमि जागरण मंच और प्रशासन की बैठक आयोजित
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,
https://youtu.be/XMx7FJgHmSc?si=UuafF2FTLQpepraK
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में देवभूमि जागरण मंच और प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने की । जिसमे एस डीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा की
जिला कुल्लू ग्रामीण क्षेत्रों में बिना जीएसटी के सामान बेच रहे फेरी वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंडल व युवक मंडल का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा की प्रशासन के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप की तैयार किया जाएगा।

ताकि अवैध रूप से सामान बेच रहे बाहरी राज्य के इन लोगों पर कार्रवाई की जा सके.उन्होंने बताया की जिला कुल्लू में गाँव गांव में घुम रहे फेरी वालों पर बिना जीएसटी के सामान बेचने की शिकायत की गई थी। जिसमे प्रशासन ने निर्णय लिया कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना जीएसटी के समान बेचता हुआ पाया गया तो उस पर आबकारी एवं कराधान विभाग के द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी।