तूफान मेल न्यूज , भुंतर
भुंतर थाना के अंतर्गत एक युवक पर पत्थरों से हमला किया गया और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उक्त युवक को अस्पताल लाया गया और युवक का उपचार किया गया। उपचार के दौरान पाया गया कि युवक के पांव में गहरी चोट आई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। युवक ललित चंदेल पुत्र इंद्र सिंह गांव वैरी जिला बिलासपुर ने पुलिस में मामला दर्ज किया है कि वह भुंतर थाना के अंतर्गत गांव डाबरी में कृष्णा देवी के पास चालक का काम करता है और कृष्णा देवी ने उन्हें चानू नाली नामक स्थान पर पानी की पाईप जोड़ने भेजा। उसी दोरान उस पर स्थानीय महिला उर्मिला ने उस पर पत्थर से बार किया जिस कारण उसकी उंगली में चोट आ गई है। उधर पुलिस ने धारा 115(2) व 117(2) के तहत मामला दर्ज किया है।