Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
पुलिस थाना भुन्तर में शिकायतकर्ता मीर सिंह पुत्र वेद राम निवासी जरड़ भुट्ठी कलोनी डा0 शमशी तहसील भुन्तर जिला कुल्लू की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। जिसने अपनी शिकायत में बतलाया कि इसने अपना ट्रैक्टर मौहल में पार्क किया था जो रात के समय इसकी ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये छानबीन की तो पाया गया कि आरोपी मनोज कुमार पुत्र वेद राम निवासी गांन्धीनगर कुल्लू व विशाल पुत्र राम लाल निवासी ढालपुर कुल्लू ने एक थ्री व्हीलर HP 05-4104 मनाली से चुराया था तथा इसके उपरान्त इन्हौने 27 सितम्बर की रात्री को मौहल, भुन्तर, कोलीवेहड़ इत्यादि से ट्रैक्टर व टीपरों 6 बैक्टरीया चुराई थी।
जिन्हौने यह बैटरियां थ्री व्हीलर HP05-4104 में डाल कर भुन्तर में पाल इलैक्ट्रीशन को 15000/- रुपये में बेची थी जहां से पुलिस द्वारा उपरोक्त बैटरियां बरामद की गई है तथा थ्री व्हीलर को भी कब्जा में लिया गया है। दोनो आरोपियों मनोज कुमार व विशाल को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत कुल्लू में पेश किया जाकर पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। अभियोग का अन्वेषण जारी है । वहीं दूसरे मामले में
एंटी ड्रग सप्ताह अभियान के तहत, ANTF कुल्लू ने बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर दिनांक 27.09.2024 को रात समय 9 से 12 बजे तथा दिनांक 28.092024 को सुबह 3 से 6 बजे स्निफर डॉग के साथ इंटरस्टेट बॉर्डर स्थान गरामौर (स्वारघाट) फोरलेन में नार्कोटिक ड्रग के सिलसिले में आनेजाने वाले वाहनों की चेकिंग की। जो नाकाबंदी के दूसरे स्पैल सुबह 3से6 बजे, एक वोल्वो बस नंबर UP 81DT-3301, जो दिल्ली से मनाली की तरफ जा रही थी की चैकिंग करने पर एक व्यक्ति, रजत कुमार निवासी डोभी पतलीकुहल उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 30gm Chitta/हेरोइन रिकवर किया गया। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सवारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अन्तर्गत अभियोग पंजिकृत किया गया। अभियोग की तफ्तीश जारी है।