Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, आनी
देव संस्कृति का ऐतिहासिक सांस्कृतिक सिराज उत्सव लवी मेले आनी का आयोजन इस वर्ष 2 नवंबर से 4 नवंबर तक होगा। सिराज उत्सव मेला कमेटी के महा सचिव शिवराज शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के आराध्य गढ़पति देवता शमशरी महादेव,पनेवी नाग तथा कुलक्षेत्र महादेव के सानिध्य में सिराज उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सिराज उत्सव के आयोजनों,प्रबंधन,कार्यरकम्मो,रात्रि संध्याओं, दैनिक एव सभी सांस्कृतिक कलाकारों की सूची आदि निर्णय सिराज उत्सव मेला कमेटी की 30 सितंबर को विश्राम गृह आनी में आयोजित होने बाली बैठक में लिए जायेंगे। इस बैठक में मेला कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
इस मेले का मुख्या आकर्षण दंगल कुश्ती प्रतियोगीता 3 नबंबर (रविवार) को होगी। मेले में प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को 2 और 3 नबंबर की दैनिक व रात्रि सांस्कृतिक संध्या में मौका दिया जाएगा। महासचिव शिवराज शर्मा ने कहा कि मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के ईच्छुक कलाकार अपना आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद सभी कलाकारो का ऑडिशन होगा। 30 सितंबर को देवता शमशरी महादेव,देवता पनेवी नाग तथा देवता कुलक्षेत्र महादेव पूरे लाव लश्कर के साथ कारकुनों व देवलुओं संग शिरकत करेंगे।के कारदार शामिल होंगे। सिराज उत्सव मेला आउटर सिराज की देव संस्कृति से जुड़ा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोग बढ़चढ़कर भाग लेते हैं। सिराज उत्सव में सेंकड़ों महिलाओं की भव्य महा नाटी भी प्रमुख आकर्षण होगा।