तुफान मेल न्यूज, आनी:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर 2024 के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा माई भारत के बैनर तले हिमालयन मॉडल सिनियर सेकेंडरी स्कूल आनी मेंस्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालयन मॉडल सिनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर द्वारा की गई।नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के आनी खंड से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय छोटू ने कहा कि 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता कार्यक्रम श्स्वच्छता ही सेवा का आग़ाज़ पूरे देश में किया जा रहा है ,

जो 17 सितंबर से आरंभ और जिसका समापन 2 अक्तूबरए 2024 को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर किया जाएगा। संजय छोटू ने कहा किस्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर जिम्मेदारी उठानी होगी। हम सबकी भागीदारी से ही हम स्वच्छ और स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं ।इस अवसर पर हिमालयन मॉडल सिनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर, अध्यापक टीकम शर्मा, डीपी संदीप, नेहरु युवा केंद्र कुल्लू से आनी खंड के ब्लॉक कोर्डिनेटर संजय छोटू , समाजसेवी राकेश ठाकुर व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।