Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
मेले में महायोगी सत्येंद्र नाथ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
तूफान मेल न्यूज,सैंज। देव श्री वड़ा छंमाहू के सम्मान में मनाए जाने वाला शयरी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसका विधिवत्त शुभारंभ महायोगी सत्येंद्र नाथ ने किया। पराशर युवक मंडल डोंघर द्वारा आयोजित शायरी मेले की एक दिवसीय सांस्कृतिक संध्या में वतौर मुख्य अतिथि महायोगी सत्येंद्र नाथ ने शिरकत की।
युवक मंडल के प्रधान संजू ठाकुर ने मुख्य अतिथि का कुल्लवी परंपरा अनुसार टोपी मफलर वैज व स्मृति चिन्ह् देकर भव्य स्वागत किया। पराशर युवक मंडल के प्रधान संजू, कोषाध्यक्ष बबलू, शेर सिंह, पूर्व प्रधान टीकम राम, भीमी राम लाल सिह आदि ने संस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि महायोगी सत्येंद्र नाथ का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि महायोगी सत्येंद्र नाथ ने युवक मंडल के न्यौते पर अपना क किमती समय उन्हें दिया है बे इसके लिए महायोगी सत्येंद्र नाथ के हमेशा आभारी रहेंगे। महायोगी सत्येंद्र नाथ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक है और मेले एक दूसरे को आपस में मिलने में अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहां की इस पुरातन संस्कृति को संजोए रखने के लिए हम सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि हमारी संस्कृति जिंदा रहे।
वही महायोगी सत्येंद्र नाथ ने आयोजक मंडल को अपनी ऐछिक निधि से 32 हजार रुपये दिए। वता दे कि सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। सांस्कृतिक संध्या का आगाज वडे देऊआ छंमाहू आ तेरी जय जय कार से हुआ। एक दिवसीय शयरी मेले की सास्कृतिक सांध्य में प्रसिद्व लोक गायक लाल सिंह ठाकुर ने खुव वाहबाही लुटी। संध्या के स्टार कलाकार लाल सिंह ठाकुर ने राजी-बाजी सभी डाहे लो, म्हारे देउआ पराशरा भजन से संध्या को भक्तिमय बनाया। लाल सिंह ने ‘उआर ता शिकारी जोगणी, पार कमरू नागा‘ ढीली नाटी गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा लाल चिड़िये सेरी वे जाणा, बबली प्यारिए, तेरा मीरा प्यार अड़ीए, देखा जो तुझे यार, सावण में लग गई आग, मैं जट यमला पगला दीवाना, म्हारे एजे बोला पाहुने, धूम-धड़ाका जैसे अनेकों हिंदी, पंजाबी, पहाडी और हिमाचली गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर किया । वहरहाल एक दिवसीय डोघर शयरी की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक लाल सिंह ने सैकड़ो दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।